आसान होगी अब उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश आने-जाने की राहें, जानिए वजह

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 08:27 PM (IST)

लखनऊ/देहरादूनः उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परिवहन को लेकर एमओयू हस्ताक्षरित किया है। यह एमओयू दोनों राज्यों के परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

दोनों राज्यों के बीच परिवहन की सुविधाओं को बेहतर बनाने में एमओयू बढ़ा कदम माना जा रहा है। परिवहन विभाग के लिए भी यह महत्वपूर्ण करार है।

बता दें कि सीएम योगी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड परिवहन विभाग की करार को लेकर परिवहन मंत्री और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड परिवहन की दृष्टि से यह करार बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में बसों के आने-जाने पर अकसर विवाद होता रहता है। दोनों राज्य एक दूसरे के राज्य में विभाग की बसें लेकर एक सीमा तक ही जा सकते थे। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम रावत ने भी कहा कि इस परिवहन करार के बाद बस संचालकों को काफी फायदा होगा। इसके चलते दोनों राज्यों को राजस्व की प्राप्ति होगी।