मसूरी में ITBP की 8वीं अंतर फ्रंटियर चट्टान आरोहण प्रतियोगिता शुरू, 4 टीमों ने लिया हिस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 06:19 PM (IST)

मसूरीः उत्तराखंड के मसूरी जिले में तीन दिवसीय आईटीबीपी (भारत और तिब्बती सीमा पुलिस बल) अकाडमी की 8वीं अंतर फ्रंटियर चट्टान आरोहण प्रतियोगिता शुरु हो गई है। 

जानकारी के अनुसार, इस प्रतियोगिता में आईटीबीपी के 4 सीमांत की टीमें शामिल हुई हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ अाईटीबीपी अकाडमी के उपनिदेशकर डॉ. रामविलास ने किया। अकाडमी परिसर में आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम चरण मेंं कैजुअल्टी इवैकुएशन की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में सिंगल सीलिंग सिंगल कैरी प्रतियोगिता और डबल सीलिंग सिंगल पोल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। 

बता दें कि इस प्रतियोगिता में आईटीबीपी के पूर्वी सीमांत की टीम ने प्रथम स्थान और उत्तर पूर्वी सीमांत की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।  

Nitika