जनता दरबार में 16 शिकायतें हुई दर्ज, DM ने अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 06, 2018 - 03:59 PM (IST)

नई टिहरी: डीएम सोनिका की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित जनता दरबार में 16 शिकायतें दर्ज की गई। अधिकांश शिकायतें ऑल वैदर रोड का प्रतिकर भुगतान, टिहरी बांध से पुनर्वास, शिक्षा और पेयजल से संबंधित दर्ज की गई। इस मौक पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निश्चित समय अवधि में शिकायतें हल करने के निर्देश दिए।

जनता दरबार में घनसाली के अंथवाल गांव के प्रधान शिवशरण प्रसाद ने गांव की स्वीकृत पेयजल योजना पर कार्य ना होने का मामला उठाया। डीएम ने स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। धरवालगांव की उदमा देवी की ऑलवैदर के प्रतिकर भुगतान संबंधी एसडीएम टिहरी को कार्रवाई करने, जौनपुर के नैनगांव के संगत सिंह चौहान ने राज्य आंदोलनकारी के तौर पर मिलने वाली पैंशन का भुगतान ना होने और धमकी भरे पत्र संबंधी एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं। 

डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जन समस्याओं का समय रहते समाधान करें।