जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी दिखा जेट एयरवेज की फ्लाइट बंद होने का असर, यात्रियों को हो रही परेशानी

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 04:05 PM (IST)

देहरादूनः देशभर में वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज कंपनी की सभी फ्लाइट अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है। इसी के चलते उत्तराखंड में भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, राजधानी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से प्रतिदिन जेट एयरवेज की फ्लाइट से लगभग 1000 की संख्या में यात्री उत्तराखंड पहुंचते थे, जो कि दिल्ली मुंबई गुवाहाटी और कोलकाता जैसे बड़े शहरों को जोड़ती थी। इन उड़ानों के बंद होने से यात्रियों के साथ-साथ टैक्सी चालकों की आय पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।

वहीं पर्यटन के लिहाज से बात की जाए तो देश विदेश सहित अन्य राज्यों से सैलानी उत्तराखंड का रुख करते हैं। इसी के चलते उत्तराखंड में रोजगार तो बढ़ता ही है, इसके साथ ही राज्य की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।

बता दें कि आज इन फ्लाइट के बंद होने से कहीं ना कहीं पर्यटन पर भी इसका असर पड़ेगा और अगले माह से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के चलते हवाई सफर से उत्तराखंड पहुंचने वाले यात्रियों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

 

Nitika