चट्टान टूटने से बाधित हुआ भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे, मजदूर घायल

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 01:50 PM (IST)

जोशीमठः उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे चौड़ीकरण कार्य के दौरान चट्टान टूटने से अवरुद्ध हो गया। इस दौरान चट्टान टूटने पर मची अफरा-तफरी में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, मामला चमोली जिले का है, जहां पर मलारी हाईवे पर भापकुंड के पास पिछले कुछ दिनों से चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इसी बीच भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी हाईवे पर अचानक चट्टान का एक हिस्सा टूट गया। इस घटना के बाद से हाईवे पर मौजूद मजदूरों में हड़कंप मच गया। वहीं इस अफरा-तफरी में एक नेपाली मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें कि घायल मजदूर को इलाज के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
 

Nitika