पत्रकारिता के छात्र- छात्राओं ने देखी सदन की कार्यवाही, विधानसभा अध्यक्ष का जताया आभार

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 11:05 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड राज्य की पांचवीं विधानसभा के प्रथम सत्र के दूसरे दिन उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून से पत्रकारिता में अध्ययन कर रहे 30 छात्र-छात्राओं ने दर्शक दीर्घा में बैठकर सदन की कार्यवाही देखी।

संसदीय कार्यवाही देखने के उपरांत बच्चों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण का आभार व्यक्त करते हुए पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। तत्पश्चात विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सभाकक्ष में सभी छात्र-छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने सदन संचालन एवं सत्र की कार्यवाही के संदर्भ में पूछे गए प्रश्नों का बच्चों को जवाब भी दिया।

वहीं ऋतु खंडूरी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में देश के आने वाले भविष्य को अपने लोकतंत्र एवं सविधान को जानने की जिज्ञासा निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। इस दौरान, भूषण ने बच्चों को प्रश्नकाल, शून्य काल एवं विभिन्न नियमों के बारे में जानकारी दी।
 

Content Writer

Nitika