टिहरी में जन्मे प्रसिद्ध हिंदी कवि पत्रकार मंगलेश डबराल का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 02:48 PM (IST)
नई दिल्ली/टिहरीः सहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि एवं पत्रकार मंगलेश डबराल का बुधवार शाम कोरोना के कारण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। डबराल कुछ दिन से आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे। उनके परिवार में पत्नी और एक पुत्र तथा पुत्री है।
उत्तराखंड के टिहरी जिले के काफल पानी गांव में 16 मई 1948 को जन्मे में डबराल को पिछले दिनों गाजियाबाद के वसुंधरा में एक निजी अस्पताल में कोरोना के कारण भर्ती करवया गया था लेकिन वहां उनके स्वास्थ्य में जब सुधार नहीं हुआ तो उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया गया, जहां बुधवार शाम लगभग 7 बजकर 15 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
वहीं मंगलेश डबराल जनसत्ता, सहारा समय, हिंदी पैट्रियट, प्रतिपक्ष, पूर्व ग्रह, आसपास शुक्रवार जैसे अनेक समाचार पत्रों में काम कर चुके थे। उन्हें कई सम्मान मिल चुके थे, जिसमें शमशेर सम्मान, ओमप्रकाश स्मृति सम्मान, हिंदी अकादमी का शाहिद का सम्मान आदि शामिल है। जनवादी लेखक संघ, प्रगतिशील लेखक संघ, जन संस्कृति मंच समेत अनेक लेखक संगठनों ने डबराल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।