पिथौरागढ़ः बारिश के कारण हुए भूस्खलन से कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग बंद, रास्ते में फंसे व्यापारी

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 12:06 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में खराब मौसम के कारण चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही पिथौरागढ़ में बारिश के कारण हुए भूस्खलन से कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग बंद हो गया है। इतना ही नहीं सामान लेकर गुंजी जा रहे व्यापारी भी खराब मौसम के कारण रास्ते में ही फंस गए हैं।

जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से पांगला में भारी भूस्खलन हो गया। भूस्खलन होने के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग बंद हो गया है। इसके साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है।

वहीं भारत-चीन व्यापार के लिए सामान लेकर गुंजी जा रहे व्यापारी भी रास्ते में ही फंस गए। बता दें कि बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के द्वारा लगातार यात्रा मार्ग को खोलने का काम किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static