विधि-विधान के साथ बंद हुए भगवान आदि बद्रीनाथ के कपाट, सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 10:51 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में आदि बद्रीनाथ मंदिर के कपाट रविवार को विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए है। इस दौरान सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान आदि बद्रीनाथ के दर्शन किए।

जानकारी के अनुसार, आदि बदरीनाथ मंदिर में रविवार सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए। इसके बाद सारा दिन मंदिर में कार्यक्रम होने के बाद शाम 7 बजे मंदिर के पुजारी चक्रधर थपलियाल ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी। भगवान आदिबद्रीनाथ की पंच ज्वाला आरती उतारने और भोग लगाया गया। इसके बाद साढ़े 7 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कपाट बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान आदि बदरीनाथ के जयकारे लगाए।

बता दें कि भगवान आदि बद्रीनाथ के कपाट पूरे पौष महीने बंद रहेंगे। इसके बाद अब मकर संक्रांति के दिन पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
 

Nitika