जानिए, 17 नवंबर को किस शुभ मुहूर्त पर बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 01:19 PM (IST)

चमोलीः विजयदशमी के पावन पर्व पर बद्रीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि निश्चित कर दी गई है। बाबा बद्री के कपाट 17 नवंबर को शाम 5 बजकर 17 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, दशहरे के दिन बद्रीनाथ मंदिर परिसर में नक्षत्रों और पंचांग गणना के बाद कपाट बंद होने की तिथिनिश्चित की गई। इस मौके पर धर्म अधिकारी, अपर धर्म अधिकारी और वेदपाठियों ने विशेष पूजा-अर्चना भी की। वहीं मंगलवार को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के शुभ मुहूर्त का भी ऐलान कर दिया गया।

बता दें कि भगवान केदारनाथ के कपाट 29 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर भैयादूज के अवसर पर बंद होंगे। इसके साथ ही द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट 21 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। वहीं तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए 6 नवंबर को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर बंद होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static