भगवान रुद्रनाथ के कपाट आज विधि-विधान के साथ हुए बंद, गोपीनाथ मंदिर में होंगे विराजमान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 01:51 PM (IST)

गोपेश्वरः उत्तराखंड में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट बुधवार को विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही शीतकाल के लिए भगवान रुद्रनाथ को गोपीनाथ मंदिर में विराजमान किया जाएगा। 

रुद्रनाथ मंदिर समिति के सदस्य देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली पंचगंगा, पित्रधार और पनार बुग्याल होते हुए रात्रि विश्राम के लिए ल्वींटी बुग्याल पहुंचेगी। इसके बाद 18 अक्तूबर को डोली ग्राम पंचायत ग्वाड़ के जाख राजा मंदिर से होकर सकलेश्वर महादेव मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी। वहीं 19 अक्टूबर को डोली गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में विराजमान हो जाएगी।

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 9 नवंबर को भैयादूज पर बंद किए जाएंगे। इसके साथ ही धाम के कपाट बंद होने का समय विजयादशमी के दिन तय किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ब्रद्रीनाथ धाम सहित द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजयादशमी को घोषित की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static