तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट आज शीतकाल के लिए होंगे बंद, मंदिर समिति ने तैयारियां की पूरी

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 10:38 AM (IST)

ऊखीमठः उत्तराखंड में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट सोमवार को विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके लिए मंदिर समिति के द्वारा तैयारी पूरी की जा चुकी हैं। 

जानकारी के अनुसार, मंदिर में सोमवार सुबह से विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। भगवान तुंगनाथ को श्रृंगार कर भोग लगाया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान तुंगनाथ को चल विग्रह डोली में विराजमान किया जाएगा। इसके बाद 6 महीनों के लिए भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और हक-हकूकधारियों द्वारा कपाट बंद करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

बता दें कि भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली मंदिर की परिक्रमा कर अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ के लिए प्रस्थान करते हुए रात्रि प्रवास के लिए अपने पहले पड़ाव चोपटा पहुंचेंगी। इसके बाद डोली 30 अक्टूबर को अगले पड़ाव भनकुन गुफा में रात्रि विश्राम करेगी। 

वहीं अंत में 31 अक्टूबर को डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ पहुंचेगी, जहां पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ भगवान तुंगनाथ को गर्भगृह में स्थापित कर दिया जाएगा। 
 

Nitika