यातायात के लिए खोला गया कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग, कई दिनों से था बाधित

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 01:34 PM (IST)

 

गोपेश्वरः उत्तराखंड में कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग को मंगलवार को यातायात के लिए खोल दिया गया। राजमार्ग पर भारी बारिश की वजह से कई दिनों से वाहनों की आवाजाही बाधित थी।

अधिकारी ने बताया कि सड़क हरमनी, लोलती, मींग गधेरा, अमसौर और थराली सहित कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई थी। यहां जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआओर) के कर्मियों ने सड़क को साफ किया और मंगलवार को सुबह यातायात के लिए इसे खोल दिया जो कुछ दिनों से बंद थी। कर्णप्रयाग-गैरसैण और गोपेश्वर-मंडल-चोपता मार्ग गाड़ियों की आवाजाही के लिए खुला हुआ है लेकिन कर्णप्रयाग के पास भूस्खलन के बाद बदरीनाथ राजमार्ग बाधित हो गया है।

बहरहाल, कर्णप्रयाग-पोखरी-बमनाथ-गोपेश्वर मोटर मार्ग का इस्तेमाल वैकल्पिक मार्ग के तौर पर किया जा रहा है। गत कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से, नदियों का जल स्तर भी नीचे आ गया है। अलकनंदा, नंदाकिनी और पिंडर समेत सभी नदियां खतरे के निशान से 3-4 मीटर नीचे बह रही हैं।
 

Content Writer

Nitika