CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान से कश्मीरी छात्रों ने जताई नाराजगी

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 02:33 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बाहरी उपद्रवी प्रदेश में घुसकर शांति भंग कर रहे हैं। जिसपर कश्मीरी छात्रों ने नाराजगी जताई है। जेएंडके स्टूडेंट एसोसिएशन ने छात्रों से अपील की कि वह इस मुद्दे पर किसी तरह की बयानबाजी न करें।

बता दें कि शुक्रवार को एसोसिएशन के प्रवक्ता नासिर खुहामी ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए सीएम रावत का यह बयान लोगों में भेदभाव पैदा करने वाला है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में कश्मीरी छात्र उत्तराखंड में पढ़ाई करते हैं। सीएम के बयान से छात्रों  में असुरक्षा और भय का माहौल व्याप्त है। उन्होंने सीएम से कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

मुख्यमंत्री का यह बयान किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं
वहीं एसोसिएशन महासचिव जुनैद ने कहा कि कश्मीरी छात्र इस विवाद में न पड़ें। वह अपनी पढ़ाई और करियर पर ध्यान दें। एसोसिएशन के समन्वयक सोफी रुस्तम ने छात्रों से किसी भी शांति भंग करने वाली गतिविधि से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static