डेढ़ महीने से सूरत में फंसे यात्री पहुंचे काठगोदाम, कहा- घर पहुंचने पर सरकार का करते हैं शुक्रगुजार

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 02:30 PM (IST)

हल्द्वानीः लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोग वापस अपने राज्यों में आ रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को पश्चिम बंगाल में फंसे 1200 यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पहुंची।
PunjabKesari
हल्द्वानी के पास काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों में से एक व्यक्ति ने कहा कि मैं डेढ़ महीने से सूरत में फंसा हुआ था। आज मैं अपने घर पहुंच गया हूं। उसने कहा कि मैं सरकार का शुक्रगुजार हूं।
PunjabKesari
बता दें कि 20 घंटे का सफर तय कर 1200 यात्री सोमवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर काठगोदाम पहुंचे। इसके बाद स्टेशन पर यात्रियों की मेडिकल जांच हुई और उन्हें लगभग 50 बसों के माध्यम से अपने घरों के लिए रवाना कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static