डेढ़ महीने से सूरत में फंसे यात्री पहुंचे काठगोदाम, कहा- घर पहुंचने पर सरकार का करते हैं शुक्रगुजार

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 02:30 PM (IST)

हल्द्वानीः लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोग वापस अपने राज्यों में आ रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को पश्चिम बंगाल में फंसे 1200 यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पहुंची।

हल्द्वानी के पास काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों में से एक व्यक्ति ने कहा कि मैं डेढ़ महीने से सूरत में फंसा हुआ था। आज मैं अपने घर पहुंच गया हूं। उसने कहा कि मैं सरकार का शुक्रगुजार हूं।

बता दें कि 20 घंटे का सफर तय कर 1200 यात्री सोमवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर काठगोदाम पहुंचे। इसके बाद स्टेशन पर यात्रियों की मेडिकल जांच हुई और उन्हें लगभग 50 बसों के माध्यम से अपने घरों के लिए रवाना कर दिया गया।

Nitika