परंपरा के अनुसार भैयादूज पर बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट, विजयादशमी के दिन तय होगा समय

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 02:25 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट 9 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। धाम के कपाट बंद होने का समय विजयादशमी के दिन तय किया जाएगा। 

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट के बंद होने का समय विधि-विधान और पंचांग गणना के आधार पर विजयादशमी के दिन तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परंपरा के अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज के दिन ही बंद होते हैं। इसके साथ ही द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि भी विजयादशमी के दिन ही घोषित की जाएगी।

वहीं बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि विजयादशमी के दिन ही बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि भी तय की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static