श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 10:56 AM (IST)

रुद्रप्रयागः महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। आगामी 29 अप्रैल को सुबह छह बजकर 10 मिनट पर मंदिर के कपाट आम लोगों के लिए खोले जाएंगे।

रावल गद्दी परिसर में हक-हकूकधारियों, आचार्यगणों और बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पंचांग गणना के आधार पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि शुक्रवार सुबह 9 बजे घोषित की गई। वहीं 25 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान भैरवनाथ की पूजा होगी और 26 अप्रैल को केदारनाथ की पंचमुखी डोली धाम प्रस्थान करेगी। इसके बाद डोली 27 अप्रैल को गौरीकुंड रात्रि विश्राम और 28 अप्रैल शाम को पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। फिर 29 अप्रैल की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर पूजा-अर्चना के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।

बता दें कि इसके अतिरिक्त आगामी 30 अप्रैल को भगवान बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। कपाट ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static