श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 03:36 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट को खोलने का दिन परंपरा के अनुसार तय किया गया है। केदारनाथ जी के गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ के पुजारियों की उपस्थिति में पंचांग गणना के अनुसार तिथि तय की गई। 

केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को 6:15 पर खुलना तय हुआ है। इसके साथ-साथ यह भी तय किया गया कि 25 अप्रैल को ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भैरवनाथ पूजा होगी। 26 अप्रैल को केदारनाथ जी की उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर से उखीमठ के लिए रवाना की जाएगी।

डोली रात को फाटा गांव में ही आराम करेगी। 27 अप्रैल को फाटा गांव से डोली गौरीकुंड स्थित गौरीमाई मंदिर में पहुंचेगी और 28 को केदारनाथ पहुंच जाएगी। 29 अप्रैल को दर्शनों के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे।