केदारनाथ धाम की यात्रा 29 अप्रैल से शुरू, परिवहन विभाग ने तैयारी की पूरी

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 07:08 PM (IST)

नैनीतालः  केदारनाथ धाम की यात्रा 29 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर परिवहन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 

जानकारी के अनुसार, कुमाऊं मंडल से चारधाम यात्रा पर जाने वाली गाड़ियों के लिए जोशीमठ में परिवहन विभाग द्वारा चेक पोस्ट लगाया गया है। इसके अतिरिक्त आरटीओ कार्यालय से चारधाम रूट पर चलने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाए जा रहें हैं। एआरटीओ संदीप वर्मा ने बताया कि लगभग 90 बसों का संचालन चारधाम रूट पर कुमाऊं से किया जाएगा। इसके लिए वाहनों की फिटनेस और दस्तावेजों की जांच चल रही है। इसके बाद वाहनों को ग्रीन कार्ड देकर हरी झंडी दिखाई जाएगी। 

संदीप वर्मा ने बताया कि चारधाम रूट पर परिवहन विभाग के प्रत्येक चैक पोस्ट से जांच के बाद ही वाहन को आगे जाने दिया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी है ताकि तीर्थयात्रियों को सुरक्षित यात्रा करवाई जा सके। 
 

Punjab Kesari