केदारनाथ धाम की यात्रा ने इस साल तोड़े सारे रिकॉर्ड, 7 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 06:55 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले बाबा केदार के दर्शनों के लिए आ रहे तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगा है। इस बार की यात्रा ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 

जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम में इस साल अभी तक 7 लाख 3 हजार 727 तीर्थयात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं। इससे पहले तीर्थयात्रियों का यह आंकड़ा 5 लाख तक रहता था। वहीं अभी भी केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में 3 सप्ताह का समय रहता है। इसी के चलते अभी भी बाबा के दर्शनों के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके अतिरिक्त तुंगनाथ धाम में 28 हजार 516 तीर्थयात्री और मदमहेश्वर धाम में 3 हजार 181 तीर्थयात्री पहुंचे हैं।

वहीं जिले का पुलिस प्रशासन यात्रा के व्यवस्थित संचालन के लिए फिर से जुट गया है। दर्शनार्थियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सभी पड़ावों पर पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई हैं। बता दें कि साल 2013 की आपदा के बाद यात्रियों की संख्या में काफी कम हो गई थी लेकिन इस बार यात्रा के सारे पुराने रिकार्ड टूट गए हैं। 

Nitika