आज भैयादूज के दिन विधि-विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 12:59 PM (IST)

देहरादूनः ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट आज भैयादूज के दिन विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही अगले 6 महीनों तक बाबा केदार ऊखीमठ में ही दर्शन देंगे। 

जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इससे पहले पुजारी ने मंदिर के गर्भगृह में सुबह 3 बजे विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं के द्वारा बाबा केदार के दर्शन किए गए। कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली सेना के जैकलाई रेजिमेंट के बैंड की धुनों के साथ अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ के लिए रवाना हो गई। वहीं बाबा केदार की उत्सव डोली रात्रि विश्राम रामपुर में करेगी। 

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के अवसर पर दोपहर 12ः30 बजे विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए थे। इसके साथ ही अगले 6 महिनों तक मां गंगा मुखवा में प्रवास करेंगी। 

Nitika