केदारनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया हुई शुरू, ऊखीमठ से हुआ बाबा केदार का प्रस्थान

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 11:44 AM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं। केदारनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। 

जानकारी के अनुसार, पंच केदार गद्दीस्थल ऊखीमठ में बुधवार की रात को महाअनुष्ठान किया गया, जिसमें भगवान केदारनाथ के रक्षपाल बाबा भकुण्ड भैरबनाथ की पूजा-अर्चना कर उन्हें केदारनाथ के लिए प्रस्थान करवाया गया। ऊखीमठ स्थित मंदिर में बुधवार शाम को बाबा भैरवनाथ की वैदिक परंपरा के अनुसार पहले तो बाबा की पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरान्त केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिग महाराज के द्वारा बाबा की विधिवत पूजा की गई।

इसके उपरान्त बाबा केदारनाथ बुधवार को फाटा में ही विश्राम करेंगे। 27 अप्रैल को उड़ीकुंड में विश्राम करने के उपरान्त 28 अप्रैल को डोली केदारनाथ धाम में पहुंच जाएगी। 29 अप्रैल को 6:15 बजे पूरे रीति-रिवाजों के साथ श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे। बता दें कि सैंकड़ों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने रात भर बाबा के भजनों और जयकारों से पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया।   

Punjab Kesari