कपाट खुलने से पहले केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को पूरा किया जाएः मुख्य सचिव

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 02:11 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बुधवार को सचिवालय में केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों के लिए तैयार की गई योजना को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि महत्वपूर्ण कार्यों को फरवरी तक पूरा किया जाए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को आदेश दिए कि सभी अपने-अपने विभाग डिजाइन के अनुसार 10 दिनों के भीतर प्रोजेक्ट की रिपोर्ट पेश करें। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के कार्य केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले पूरे किए जाने चाहिए। 

बता दें कि बर्फबारी होने के बावजूद भी केदारनाथ में पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही बाढ़ सुरक्षा दीवार और घाट निर्माण का काम भी चल रहा है। केदारनाथ को विशाल रुप देने के लिए विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही है और उनकी योजना के अनुरूप ही कार्य किया जा रहा है।