केदारनाथ धाम ने ओढ़ी 3 से 5 फीट तक बर्फ की सफेद चादर, पुनर्निर्माण कार्य हुआ प्रभावित

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 06:18 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में मौसम विभाग के द्वारा की गई भविष्यवाणी सच साबित हुई है। सोमवार देर रात से जिले के सभी स्थानों पर जमकर बारिश हो रही है, जो किसानों के लिए वरदान साबित होती जा रही है। पहाड़ों में लोग लम्बे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे, जो की किसानों की गेहूं की फसल के लिए लाभदायक हो रही है।
PunjabKesari
वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सोमवार शाम से ही जमकर बर्फबारी हो रही है। इसके साथ ही ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ में 3 से 5 फीट तक ताजा बर्फ पड़ी हुई है, जिससे केदारनाथ का तापमान माइनस 5 तक चला गया है। भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को मुश्किलों का सामना पड़ रहा है और पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
PunjabKesari
बता दें कि शीतकाल में भी केदारनाथ में 200 लोग ठहरे हुए है। केदारनाथ से फाटा तक बर्फ पड़ी हुई है जो एक लम्बे समय बाद पड़ी है। इसके साथ ही पंच केदारों में तुंगनाथ, मद्महेश्वर, चोपता, कालशीला, कुंठ, चिरबटिया सहित कई प्रमुख स्थानों पर 2 से 3 फीट बर्फ गिरी हुई है। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए लोग सोमवार शाम से ही इन स्थानों पर पहुंच चुके है।





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static