सरकार की नई पहल, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दुर्घटना में मौत होने पर परिजनों को मिलेगा मुआवजा

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 12:53 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए प्रशासन एक नई पहल करने जा रहा है। इसी के अन्तर्गत जिला प्रशासन के द्वारा केदारनाथ धाम में यात्रा के दौरान दुर्घटना में मौत होने पर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दैवीय आपदा के कारण दुर्घटना में किसी भी तीर्थयात्री की मौत होती है तो मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कार्य योजना बनाई जा रही है, जिसे जल्द ही तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा।

बता दें कि इस साल यात्रा सीजन के दौरान मई महीने में 2 महिला तीर्थयात्रियों की पत्थर गिरने से मौत हो गई थी। इन महिलाओंं के परिजनों को भी मुआवजा दिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static