भूस्खलन के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग ध्वस्त, यात्रा पर लगाई गई रोक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 10:48 AM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से केदारनाथ पैदल मार्ग ध्वस्त हो गया है। इसी के चलते केदारनाथ यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। 

पौड़ी गढ़वाल में आज कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल रहेंगे बंद 
जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के बाद सोमवार को हुए भूस्खलन से केदारनाथ पैदल मार्ग का लगभग 50 हिस्सा ध्वस्त हो गया। पैदल मार्ग अवरुद्ध होने के कारण दोनों तरफ सैकड़ों तीर्थयात्री फंस गए हैं। इूसी के चलते रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि पहाड़ों से लगातार मलबे और पत्थर के खतरे को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। डीएम ने बताया कि तीर्थयात्रियों को भीमबली से वापस लौटा दिया गया है। इसके साथ ही डीएम ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की है। वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश के चलते पौड़ी गढ़वाल में मंगलवार को कक्षा 1 से लेकर 5 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। 

देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट 
बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा राजधानी देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों में अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Nitika