उत्तराखंड में उत्साह और श्रद्धापूर्वक मनाया गया खालसा सृजना दिवस

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 09:16 PM (IST)

देहरादून: गुरुद्वारा गुरु संगत धामावाला की ओर से खालसा सृजना दिवस बैसाखी कथा कीर्तन के रूप में उत्साह और श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान 34 प्राणियों ने अमृतपान करके गुरु वाले बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए।

 

शनिवार को गुरुद्वारा सिंह सभा आढ़त बाजार में आयोजित कार्यक्रम में भाई सतवंत सिंह आसा दी बार के शब्द अमृत की सार सोई जाने, जे अमृत का व्यापारी होवे। हेड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने अमृत छका कर खालसा पंथ की सृजना की। गुरु ने जात-पात के भेदभाव को मिटा दिया। बेबी नाकी सेवक जत्थे के बच्चों ने सबद कीर्तन किया।

 

गुरुद्वारा श्री पावंटा साहिब से पधारे भाई परमजीत सिंह व भाई नवनीत सिंह ने शबद कीर्तन किया। इस दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजन, महासचिव गुलजार सिंह, गुरुद्वारा गुरु संगत धामावा के अध्यक्ष मनमोहन सिंह बेदी, सचिव सतनाम सिंह, जसपाल सिंह चोपड़ा, देवेंद्र सिंह, भजन सिंह जस्सल, हरीश सचदेवा, सेवा सिंह मठारु आदि मौजूद थे।

Punjab Kesari