5 दिसंबर को हरिद्वार दौरे पर स्वीडन के राजा और रानी, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे लोकार्पण

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 03:33 PM (IST)

हरिद्वारः 5 दिसंबर को स्वीडन के राजा कार्ल गुस्तफा और रानी सिल्विया हरिद्वार के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह हरिद्वार में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे।

जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार की नमामि गंगे परियोजना के तहत 14 एमएलडी का यह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हरिद्वार के सराय गांव में बनाया गया है, जिसमें हरिद्वार की सत्तर हजार की आबादी क्षेत्र और पांडेवाला नाले के पानी को ट्रीटमेंट किया जा रहा है। वहीं स्वीडन के राजा और रानी की मेहमान नवाजी की तैयारी जोरों पर है। इसके साथ ही प्लांट में रुके हुए कार्य, सड़कों का निर्माण और रंग-रोगन का काम जारी है।

इस परियोजना के प्रबंधक आरके जैन ने बताया कि यह प्लांट एसबीआर टेक्नोलॉजी से बनाया गया, जो भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी है। बता दें कि कार्यक्रम में स्वीडन के राजा-रानी के साथ ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल होंगे।

Nitika