कैलाश मानसरोवर यात्राः खराब मौसम के कारण KMVN को करना पड़ा अतिरिक्त खर्च

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 11:08 AM (IST)

हल्द्वानीः विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का चौदहवां दल शुक्रवार को हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गया है। यात्रा के 14वें दल में कुल 38 तीर्थयात्री शामिल हैं। 

14वां दल हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए हुआ रवाना 
जानकारी के अनुसार, कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के अधिकारियों ने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगर मौसम यात्रा के अनुकूल रहा तो शेष 4 दल भी कैलाश मानसरोवर के दर्शन कर पाएंगे। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम के कारण यात्रा को अलग-अलग जगहों पर 3 से 4 दिनों तक के लिए रोकना पड़ा था, इससे केएमवीएन को काफी अतिरिक्त खर्च करना पड़ा। 

केएमवीएन को प्रत्येक यात्री के लिए विदेश मंत्रालय देता 35 हजार रुपए 
बता दें कि केएमवीएन को प्रत्येक यात्री के लिए 35 हजार रुपए विदेश मंत्रालय द्वारा दिए जाते हैं लेकिन मौसम खराब होने के कारण यात्रियों को रहने, खाने और एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए के केएमवीएन पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। इसी के चलते अब तक केएमवीएन पर 20 से 25 लाख रुपए तक अतिरिक्त खर्च आ चुका है। अधिकारियों का कहना है कि अतिरिक्त खर्च का आकलन सभी यात्रा दलों की यात्रा पूरी होने पर लगाया जाएगा। इसके लिए विदेश मंत्रालय से भी पत्राचार किया जा रहा है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static