कुमाऊं कमिश्नर ने भारी बारिश के चलते जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 06:28 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने विकराल रूप धारण कर लिया है। भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी के चलते मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त 
जानकारी के अनुसार, कुमाऊं जिलों में रविवार से लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर बह रहे है। इसी के चलते कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा पहले से कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को बारिश के समय ही आपदा की याद आती है। वहीं पर्वतीय लोगों का कहना है कि बरसाती नाले बहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

बारिश के कारण उफान पर सभी नदियां 
बता दें कि भारी बारिश के कारण लोग अपने घरों के अंदर कैद होकर बैठ गए हैं। इसके साथ ही बारिश के कारण सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गई हैं। वहीं कुमाऊं की कुछ नदियां तो खतरे के निशान से भी ऊपर बह रही हैं। 

Nitika