सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, कुमाऊं मंडल आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 06:18 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से लगातार कई सड़क हादसे सामने आए हैं, जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं। सड़क हादसों को नियंत्रित करने की दिशा में कुमाऊं मंडल आयुक्त राजीव रौतेला ने अधिकारियों के साथ बैठक की। 

राजीव रौतेला ने अधिकारियों को दिए निर्देश
जानकारी के अनुसार, बैठक में कुमाऊं मंडल आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक का भरपूर प्रयोग कया जाए। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर पूरे मंडल की सड़कों का माइक्रो मैप तैयार करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्घटना प्रभावित इलाकों में क्रश बैरियर, साइनेज और स्पीड ब्रेकर को लगाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पर कहीं भी खड्डे ना हो। इसके साथ ही सुरक्षा उपकरणों का भी खास तौर पर ध्यान रखा जाए। 

इसके अतिरिक्त राजीव रौतेला ने कहा कि अधिकारियों के द्वारा नियमित रूप से चेकिंग जाए ताकि ओवरलोडिंग ना की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static