लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर कुमाऊं आईजी ने की बैठक, अधिकारियों को लगाई फटकार

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 07:06 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को देखते हुए कुमाऊं के आईजी पूरन सिंह रावत ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

जानकारी के अनुसार, बैठक में आईजी ने पुलिस अधिकारियों को नैनीताल जिले में 11 फरार चल रहे इनामी बदमाशों को 1 सप्ताह के भीतर पकड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नैनीताल जिले के सबसे संवेदनशील हल्द्वानी और रामनगर थाना क्षेत्रों में अपराधों में आ रही बढ़ोत्तरी को लेकर भी आईजी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जल्द से जल्द सभी लंबित अपराधों को खोलने के निर्देश दिए। 

वहीं कुमाऊं के आईजी ने पुलिस अधिकारियों को नैनीताल जिले में 420 के 72 मामलों को 15 दिनों के भीतर वर्कआउट करने की भी चेतावनी दी। बता दें कि पिछले लंबे समय से जिले में हुए अपराधों को खोलने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। इसके कारण पुलिस पर सामाजिक दबाव भी बढ़ता जा रहा है।

Nitika