कुमाऊं विश्वविद्यालय को क्यूएस एशिया रैंकिंग में मिला स्थान

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 06:25 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय को एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग में 551-600 से बीच का स्थान मिला है जबकि भारतीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 81-85 के बीच स्थान प्राप्त हुआ है।

विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अन्य अधिकारी गौरवान्वित हैं। एशिया-विशिष्ट संस्करण के लिए विगत 23 नवंबर को 11 प्रमुख मापदंडों के आधार पर एशिया के विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन की तुलना की गई, जिसमें शैक्षिक स्थिति, स्नातक रोजगार, अनुसंधान गुणवत्ता, वेब उपस्थिति, परिसर के अंतरराष्ट्रीयकरण, अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क और प्रत्येक संस्थान के अंतरराष्ट्रीय सहयोग की विविधता को शामिल किया गया। किसी संस्थान की समग्र रैंकिंग तय करने के लिए इन प्रमुख मापदंडों के प्रदर्शन को आधार बनाया गया।

वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति एनके जोशी ने बताया कि क्वैकारेल्ली सिमोंड्स (क्यूएस), वैश्विक उच्च शिक्षा थिंक-टैंक और दुनिया के सबसे बड़े परामर्श विश्वविद्यालय रैंकिंग पोटर्फोलियो के संकलक ने एशिया महाद्वीप के सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए क्यूएस एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग 2021 को जारी किया है। कुमाऊं विश्वविद्यालय को क्यूएस एशिया रैंकिंग में भारती विद्यापीठ, पुणे एवं दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के समकक्ष रखा गया है।

विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर जोशी ने कहा कि उनका उद्देश्य विश्वविद्यालय को सृजनात्मकता, उद्यमिता, नवाचार, शोध एवं अनुसंधान का महत्वपूर्ण केंद्र बनाना है। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है तो अनुसंधान एवं विकास को ध्यान में रखते हुए कार्य करना होगा। विवि. के परिसर निदेशकों, संकायाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों ने विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static