उत्तरकाशीः पुलिस के द्वारा मजदूर को पीटने पर साथियों ने किया बवाल, लगाया जाम

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 11:16 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पुलिस के द्वारा एक मजदूर की पिटाई का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के बाद से इलाके में बवाल मच गया है। वहीं इस घटना के आक्रोशित घोड़ा, खच्चर, डंडी-कंडी संचालकों ने जानकीचट्टी में जाम लगा दिया, जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री में घटना से आक्रोशित घोड़ा, खच्चर, डंडी-कंडी संचालकों ने जानकीचट्टी में जाम लगाकर हंगामा किया। आक्रोशित मजदूरों का कहना है कि पुलिसकर्मी ने एक घोड़ा चालक के साथ मारपीट की। इसके साथ ही स्थिति को देखते हुए बड़कोट थानाध्यक्ष और सीओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाया।

वहीं मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला पंचायत के द्वारा उनसे शुल्क वसूला जाता है लेकिन उसकी रसीद नहीं दी जाती। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे अधिक शुल्क वसूला जाता है। बता दें कि सीओ और थानाध्यक्ष बड़कोट के समझाने पर घोड़ा खच्चर संचालकों ने अपना काम शुरू कर दिया है।

Nitika