उत्तराखंड के स्कूलों में छात्रों की कमी, 334 विद्यालय हो सकते है बंद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 07:24 PM (IST)

नई टिहरी: उत्तराखंड के जिन स्कूलों में छात्र संख्या 10 से कम है उन स्कूलों पर खतरा मंडरा रहा है। इनकी सूची निदेशालय द्वारा मांगी गई है जिसके चलते विभाग ने 334 स्कूलों की सूची भेज दी है, जिनमें लगातार छात्र संख्या घट रही है। अब सरकार द्वारा फैसला लिया जाएगा कि इनमें से कितने स्कूल बंद किए जाएंगे।

प्राथमिक विद्यालयों में लगातार छात्र संख्या घट रही है। कम संख्या वाले विद्यालय देवप्रयाग और प्रतापनगर में हैं। इन विद्यालयों में दूरी का भी ध्यान रखा जाएगा ताकि बंद होने वाले विद्यालयों के छात्रों को दूसरे विद्यालय जाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।