आज से शुरु लेक विंटर कार्निवाल, विभिन्न प्रान्तों की झांकियों का होगा आयोजन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 10:33 AM (IST)

नैनीताल(भूपेन्द्र रावत): लेक विंटर कार्निवाल 8 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2017 तक शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर कवायद शुरू हो गई है। जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई, जिसमें भव्य तरीके से कार्निवाल आयोजन के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। 

बैठक में तय हुआ है कि कार्निवाल सरोवर नगरी नैनीताल में 8 दिसम्बर से 10 दिसम्बर के बीच आयोजित किया जाएगा। कार्निवाल में विभिन्न प्रान्तों की रंगबिरंगी झांकियों के साथ ही कुमाँऊनी एवं गढ़वाली उत्तराखण्डी संस्कृति एवं परिधानों पर आधारित झांकिया भी कार्निवाल में शामिल होंगी। कार्निवाल का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही आने वाले पर्यटकों को उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं लोक संगीत से रूबरू कराना है।

जिलाधिकारी की पहल पर कार्निवाल में इस बार सांस्कृतिक जलूस, नैनीझील में विभिन्न झाकियां, जंगलिया गांव भीमताल में पैराग्लाइडिंग समेत फलैट्स मैदान में भव्य रंगमंच भी बनाया जाएगा।