देहरादूनः झंडे जी मेले के लिए दरबार साहिब पहुंचे लाखों श्रद्धालु, कल चढ़ाया जाएगा दर्शनी गिलाफ

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 04:51 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित दरबार साहिब में झंडे जी मेले की शुरुआत कल से होने जा रही है। इसी के चलते झंडे जी मेले के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। इसके साथ ही 25 मार्च को झंडे जी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी ऐतिहासिक मेले के लिए कई गांवों से संगतें आनी शुरू हो गई हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल 10 लाख से अधिक श्रद्धालु मेले में दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। वहीं दरबार साहिब के प्रबंधक एपी उनियाल ने बताया कि मेले के लिए संगत का आना शुरू हो गया है। इस साल पंजाब के गांव सिमली तहसील गढ़शंकर होशियारपुर निवासी केसर सिंह 25 मार्च को दरबार साहिब में दर्शनी गिलाफ चढ़ाएंगे।

बता दें कि यह मेला भारी संख्या में श्रद्धालुओं के होने के बावजूद भी हमेशा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होता आया है। इसके साथ ही मेले में सुरक्षा के लिहाज से सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। मेले के लिए अभी भी से पूजा पाठ की सामग्री सहित खिलौने, साज-सज्जा के सामान, खानपान के उत्पाद आदि के स्टॉल लगने शुरू हो गए हैं।

Nitika