अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का अल्मोड़ा में हुआ भव्य स्वागत

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 04:11 PM (IST)

 

देहरादूनः थॉमस कप ​की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का रविवार को अपने शहर अल्मोड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्हें एवं उनके कोच पिता डी के सेन को एक जुलूस की शक्ल में खुले वाहन में अल्मोड़ा लाया गया, जहां जिला बैडमिंटन संघ ने उनका नागरिक अभिनंदन किया।
PunjabKesari
लक्ष्य सेन ने कहा कि जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनसे की गई बातचीत उनके जीवन का ऐतिहासिक पल था। रविवार को ही प्रधानमंत्री ने थॉमस कप विजेता टीम को अपने आवास पर आमंत्रित किया था। नागरिक अभिनंदन के मौके पर​ मौजूद अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने उम्मीद जताई कि वह राष्ट्रमंडल और ओलंपिक खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
PunjabKesari
बता दें कि लक्ष्य सेन से मिलने आए युवक-युवतियों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ दिखाई दी और उन्होंने भी किसी को निराश नहीं किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static