उत्तराखंडः चमोली में बादल फटने की वजह से भूस्खलन, 5 लोगों के दबे होने की आशंका

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 10:59 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कें बंद होने के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार रात को चमोली जिले में भारी बारिश के दौरान बादल फट गया। 

जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के मालारी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बादल फट गया। बादल फटने के कारण मलबे के नीचे 5 मजदूरों के दबे होने की आशंका है। आपदा प्रबंधन की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। उनके द्वारा 2 मजदूरों के शव को निकाल लिया गया है। वहीं बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ के पास गुरुवार रात से बंद है। इसी के चलते तीर्थयात्री रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं। 

इसके अतिरिक्त गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग थेरांग और गंगनानी के मध्य नागदेवता के पास भूस्खलन के कारण मलबा आने के कारण बंद हैं। सीमा सुरक्षा संगठन के मजदूर सड़क को खोलने में जुटे हुए हैं। बता दें कि अभी तक भूस्खलन के चलते पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली और देहरादून में 62 मार्ग मलबा आने के कारण बाधित हैं। 
 

Nitika