आपदा किट घोटालाः जांच में पाई गई बड़ी अनियमिताएं, सरकार को भेजी गई रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 06:11 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में उत्तरकाशी सहित राज्य के ग्राम पंचायतों में एक संस्था के द्वारा बांटी गई आपदा किट घोटाले की जांच जिला प्रशासन द्वारा करवाई गई।

जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा करवाई गई इस जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया कि आपदा किट के सामान के दामों में 2 गुना अधिक बढ़ोत्तरी की गई है। डीएम ने इस मामले की जांच सरकार को भेज दी है। वहीं गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने आपदा किट घोटाले में शामिल अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। 

बता दें कि आपदा प्रबंधन की आड़ में सरकारी खजाने से करोड़ों का चूना लगाया गया। उत्तरकाशी में 500 ग्राम पंचायतों को आपदा किट बांटी गई। किट के नाम पर प्रत्येक ग्रामसभा से 20200 रुपए वसूले गए जबकि किट बाजार में किट का मूल्य 6000 रुपए था। 

Nitika