सीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई साल की अंतिम कैबिनेट बैठक, 9 प्रस्तावों पर लगी मुहर

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 03:49 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सोमवार को साल की आखिरी बैठक संपन्न हो गई है। मंत्रीमंडल की अहम बैठक सीएम आवास में हुई, जिसमें कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सहित कई मंत्री मौजूद रहे। बैठक में 9 बिंदुओं पर चर्चा हुई।

  • लोकसेवा आयोग द्वारा नियमावली में किया गया संशोधन
  • हॉस्पिटैलिटी, होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग की डिग्री मान्य
  • गन्ने के मूल्य निर्धारित। गेती प्रजाति 327 कुंतल और सामान्य 317 कुंतल
  • आवास विकास के अन्तर्गत हुए कुछ संशोधन
  • पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में आवासीय नीति में संशोधन
  • मदन कौशिक ने बैठक की ब्रिफिंग करते हुए बताया कि पहले 2 वर्ग थे और अब एक नई केटेगरी रखी गई है, जिसका नाम फुटहिल क्षेत्र है। इसके अन्तर्गत देहरादून, नैनीताल, टिहरी, चंपावत और अल्मोड़ा को जोड़ा गया है। फुटहिल क्षेत्रों में 121 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है। पहाड़ी ग्रुप हाउसिंग में यह 1000 मीटर में परमिट था, अब सड़कों की चौड़ाई 6 मीटर रखी गई है।
  • पर्वतीय क्षेत्रों में पहले 100- 200 वर्ग मीटर में कमर्शियल ऑफिस बनते थे लेकिन अब 25-100 वर्ग मीटर में बनाए जा सकेंगे ऑफिस।
  • मॉल विद मल्टीप्लेक्स 700 वर्ग मीटर में बन सकेंगे जो पहले 1500 वर्ग मीटर में हुए करते थे।
  • सर्विस अपार्टमेंट में दी गई छूट।

Nisha thakur