शहीद प्रदीप रावत की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 05:09 PM (IST)

ऋषिकेशः जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में शहीद हुए ऋषिकेश के प्रदीप रावत को मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई। शहीद की अंतिम यात्रा में जनसैलाब देखने को मिला। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद की अंतिम यात्रा में लोगों ने भारत माता की जय और शहीद प्रदीप तुम अमर रहो के नारे लगाए गए। शहर में जगह-जगह पर शहीद को नमन करने के लिए लोगों की भारी भीड़ थी। लोगों के चेहरों पर जहां एक तरफ शहीद को बलिदान देने पर गर्व था उतना ही पाकिस्तान के खिलाफ उनके चेहरे पर गुस्सा झलक रहा था। 
 

इससे पहले मंगलवार सुबह 9 बजे शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए अंतिम सलामी यात्रा निकाली गई। शहीद की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान ऋषिकेश गंगानगर कॉलोनी में निकाली गई। बता दें कि शहीद के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और 3 बहनें थी। शहीद की तीनों बहनें राखी की तैयारियों में जुटी थी लेकिन उन्हें क्या पता था कि इस बार वह इस त्योहार को नहीं मना पाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static