स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते हरकत में आया प्रशासन, ई-हेल्थ डैशबोर्ड का हुआ शुभारंभ

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 12:14 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को देखते हुए प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। इसी के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ई-हेल्थ सेवा डैशबोर्ड का शुभारंभ किया। 

एक क्लिक करने पर मिलेगी अस्पतालों की मिलेगी संपूर्ण जानकारी 
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के पूर्ण डिजीटलाइजेशन के लिए ई-हल्थ सेवा डैशबोर्ड का शनिवार को शुभारंभ किया। इस डैशबोर्ड के द्वारा एक क्लिक करने पर राज्य के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य योजनाओं पर सीएम के द्वारा सीधी नजर रखी जा सकेगी। डैशबोर्ड शासन और स्वास्थ्य महानिदेशालय में रहेगा और  इससे अस्पतालों में दवाई, खून की उपलब्धता, टेलीमेडिसन, अॉनलाइन पंजीकरण और मोबाइल हेल्थ वैन की अॉनलाइन मॉनिटरिंग हो सकेगी। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पौड़ी से टेली कार्डियोलॉजी की भी शुरुआत की जा रही है। 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजधानी देहरादून सहित अलग-अलग जिलों के अस्पतालों से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही थी। अभी हाल में दून अस्पताल मेंडॉक्टरों के द्वारा गर्भवती महिला की फर्श पर डिलीवरी करवाने के कारण जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई थी। 

Nitika