बागेश्वर में सैनिटरी नैपकिन यूनिट का हुआ शुभारंभ, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 01:21 PM (IST)

बागेश्वर(जगदीश उपाध्याय): उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में महिला सुरक्षा और स्वच्छता की दिशा में नई पहल शुरु की है। बाल विकास विभाग की ओर से जिला मुख्यालय में सैनिटरी नैपकिन यूनिट स्थापित की गई। यूनिट में बुधवार से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया गया। 

जिला मुख्यालय के सरस मार्केट में शुरु की गई सैनिटरी नैपकिन यूनिट के माध्यम से महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह के सहयोग से 3 लाख 38 हजार की लागत से सैनिटरी नैपकिन पैड मेकिंग मशीन  स्थापित की गई। 

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने सैनिटरी नैपकिन पैड प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूगह की महिलाओं से नैपकिन तैयार करने में आने वाली लागत और उसकी बिक्री के बारे में जानकारी ली।