''सौभाग्य'' योजना का हुआ शुभारंभ, 17 हजार परिवार बिजली से होंगे रोशन

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 06:25 PM (IST)

बागेश्वर(जगदीश उपाध्याय): उत्तराखंड के बागेश्वर के जिला मुख्यालय विद्युत वितरण खंड कार्यालय में 'सौभाग्य' के नाम से केंद्रपोषित प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना से जिले के 17 हजार 153 परिवारों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। 

योजना का शुभारंभ करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने इस योजना को जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के जीवन में उजाला लाने वाली योजना बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना से उन परिवारों को आसानी से बिजली के कनेक्शन उपलब्ध हो सकेंगे, जिन्हें किन्हीं कारणों से संयोजन नहीं मिल पाते थे।

योजना के अन्तर्गत बिजली के कनेक्शन में भी छूट दी जा रही है। एक साथ जमा की जाने वाली धनराशि को भी किश्तों में जमा करने की छूट दी गई है। इस योजना से कपकोट, बागेश्वर, गरुड़ और कांडा तहसील के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।