पौराणिक माघ मेले का हुआ भव्य शुभारंभ

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2018 - 06:54 PM (IST)

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी का पौराणिक और धार्मिक माघ पर्व उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में रविवार को मकर संक्रांति से विधिवत शुरू हो गया। पर्व की शुरूआत स्थानीय अराध्य देव कंडार देवता की डोली और हरि महाराज के ढोल के आशीर्वाद से हुई, जिसके उपरांत मेले का उद्घाटन हुआ। 

विधायक गोपाल रावत ने कहा कि मेले हमारी प्राचीन परंपरा को आज भी उजागर करते हैं। उन्होंने मेले को और अधिक भव्य रूप देने की बात कही ताकि यह पर्व पर्यटकों को भी आकर्षित करे। विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि उत्तरकाशी का माघ पर्व हमारी धार्मिक संस्कृति के साथ ही लोगों को जोड़ता भी है।

इस मेले का उद्देश्य मेले के दौरान मेल-मिलाप के साथ ही अपनी संस्कृति को दिखाने का रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए मेले के आयोजन को लेकर जानकारी दी। उन्होंने जिला पंचायत की ओर से मेले के सफल संचालन में प्रशासन और पुलिस के बेहतर सहयोग की बात भी कही।