विधि आयोग चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं से असंतुष्ट, राज्य सरकार को लगाई फटकार

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 01:02 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में एक तरफ जहां राज्य सरकार का कहना है कि इस बार चारधाम यात्रा पर तीर्थयात्रियों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टंडन ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। 

विधि आयोग ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट 
जानकारी के अनुसार, विधि आयोग के अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए सभी व्यवस्थाओं को लेकर राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। जस्टिस राजेश टंडन चारधाम की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं हैं। विधि आयोग की रिपोर्ट में चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की मृत्यु, स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां और मार्ग में होने वाली घटनाओं से अवगत करवाया गया है। 

विधि आयोग ने राज्य सरकार को दी सलाह 
इसके साथ-साथ यात्रा मार्ग में एंबुलेंस की संख्या को बढ़ाने और वाहन पार्किंग ना होने की बात भी कही गई है। वहीं विधि आयोग की रिपोर्ट में कहा गया कि चारधाम पैदल यात्रा मार्ग में घोड़े और खच्चरों के लिए चलने की अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए। 

Nitika