सरकारी लापरवाही से क्वारंटाइन सेंटर में सांप के काटने से 5 वर्षीय की मौत: इंदिरा हृदयेश

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 03:19 PM (IST)

 

हल्द्वानीः उत्तराखंड में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में विपक्ष की नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश ने नैनीताल जिले में बने क्वारंटाइन सेंटर में सांप के काटने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत मामले में राज्य सरकार और शासकीय प्रणाली की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार और शासकीय प्रणाली की घोर लापरवाही के कारण एक परिवार ने अपने बच्चे को असमय खो दिया है। साथ ही अभी तक शोकाकुल परिवार को कोई मुआवजा देना तो दूर राज्य सरकार द्वारा इस घटना पर खेद तक प्रकट नहीं किया गया है।

वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में सोमवार को जिस बालिका की मौत हुई है, उसकी मौत की जिम्मेदारी शासन और प्रशासन लें। इसके अतिरिक्त तत्काल शोक संतप्त परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static