चारधाम यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष का हमला, कहा- सरकार ने खत्म कर दिया राज्य का पर्यटन

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 06:26 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा में पर्यटकों को परेशानी और राज्य में जाम के हालातों पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य का पर्यटन बिल्कुल खत्म कर दिया है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों का पर्यटन तो बिल्कुल चौपट हो कर रह गया है।

जानकारी के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य का पर्यटन आर्थिकी का मुख्य स्रोत है। इसको बढ़ावा मिलना चाहिए था लेकिन सरकार की कमियों और अपर्याप्त इंतजामों के कारण यहां सैलानी आने से कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि राज्य की मुख्य आर्थिकी का स्रोत खत्म हो जाएगा तो कई लोगों की रोजी-रोटी छिन जाएगी, जो राज्य के लिहाज से बहुत शर्मनाक है।

वहीं इंदिरा हृदयेश ने जिले के अफसरों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिला प्रशासन में बैठे लोग किसी भी योजना को बेहतर बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं, जिससे पूरे राज्य में जाम के हालात पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा संपन्न होती है लेकिन एक भी इंतजाम ठीक नहीं है। इस पर राज्य सरकार को सोचने की जरूरत है।

Nitika